प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम/ नुक्कड़ नाटक का आयोजन,लखनऊ के कलाकारों द्वारा किया गया। विकास खण्ड मनियर के मुख्य चौराहा स्थित शिव मंदिर के पीछे l लखनऊ से आये प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 अंतर्गत जानकारी दे कर लोगों को जागरूक किया गया।
बतादें कि सर्वप्रथम स्थानीय प्रधान द्वारा कलाकारों का स्वागत फूल माला पहना कर किया गया।तत्पश्चात कलाकारों ने ढोल,डफली बजा कर लोगों को इक्कठा किया।फिर हुआ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति।बताया जा रहा है कि बलिया जनपद के 17 ब्लॉकों के चिन्हित गांवों में पृथक पृथक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है।