दिनांक: 13 फरवरी, 2025
लखनऊ: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दिनांक 16 फरवरी, 2025 को प्रयागराज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में ‘कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन’ विषय पर प्रस्तावित जलवायु सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जलवायु सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जायें। सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले महानुभावों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। ट्रैफिक जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। मेला क्षेत्र के आस-पास साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रहे।
बैठक में बताया गया कि सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिये लगभग 450 धर्मगुरुओं एवं विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। लगभग 140 स्पीकर्स और डेलीगेट्स द्वारा सम्मेलन में प्रतिभाग करने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रतिभागियों की सुविधा के लिये एक हेल्प डेस्क कार्यक्रम स्थल पर और एक ट्रेवेल डेस्क प्रयागराज एयरपोर्ट और लखनऊ एयरपोर्ट पर स्थापित की गई है।
बैठक में प्रमुख सचिव वन अनिल कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रयागराज प्रशासन तथा मेला प्राधिकरण प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।