अयोध्या:
रिपोर्ट:-----मनोज तिवारी अयोध्या
महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर से चौरे बाजार सुल्तानपुर बॉर्डर तक ताता लगा हुआ है। होल्डिंग एरिया मिलिट्री ग्राउंड बीकापुर में श्रद्धालुओं के वाहन को होल्ड किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा ई रिक्शा चालक और सवारी ऑटो चालक उठा रहे हैं। बताया गया कि ई रिक्शा चालक और ऑटो रिक्शा चालक श्रद्धालु की मजबूरी का फयदा उठाकर फैजाबाद नाका तक छोड़ने के लिए कई गुना ज्यादा मनमाना किराया वसूल रहे हैं। प्रति सवारी 150,200,250,400, 300,रुपए तक वसूल किए जाने की जानकारी मिली है। बीकापुर निवासी गौरव दास द्वारा ई रिक्शा चालकों और ऑटो रिक्शा चलकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत प्रशासन से किया है।