मंत्री गुलाब देवी ने स्वयं परीक्षार्थियों का तिलक कर एवं मीठा खिलाकर बढ़ाया हौसला
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मंत्री गुलाब देवी ने स्वयं परीक्षार्थियों का तिलक कर एवं मीठा खिलाकर बढ़ाया हौसला


लखनऊ: 24 फरवरी, 2025

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के पहले दिन लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज में प्रथम पाली के परीक्षार्थियों का तिलक कर एवं मीठा खिलाकर हौंसला बढ़ाया। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा में पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ शामिल हों और उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा 2025“ कार्यक्रम से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ा है और यह परीक्षा केवल शैक्षणिक मूल्यांकन नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है। योगी सरकार विद्यार्थियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं वित्त दीपक कुमार ने लखनऊ के राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज एवं ब्राइटवे इंटर कॉलेज, अलीगंज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा को पूरी सुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं। इसके उपरांत उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि यूपी बोर्ड के टोल फ्री नंबर 1800-180-5310 तथा 1800-180-5312 पर परीक्षार्थियों की समस्याओं, जिज्ञासाओं का समाधान किया जाए और मनोवैज्ञानिक सहयोग प्रदान किया जाए। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। स्ट्रांग रूम, परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार की विशेष निगरानी की जाए। इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ0 महेंद्र देव, अपर निदेशक (राजकीय) माध्यमिक शिक्षा अजय द्विवेदी, प्रभारी कंट्रोल रूम विवेक नौटियाल उपस्थित रहे।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा ने जनपद लखनऊ के कंट्रोल रूम तथा राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज, रा0बा0इ0 कॉलेज नरही एवं नवजीवन इण्टर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सुगमतापूर्वक परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

बोर्ड परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने प्रयागराज स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यहाँ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 आज से प्रारंभ हो गई। परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक कुल 13 दिनों में किया जाएगा। इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस बार विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। इस बार परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया गया है। हर परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के 17 जनपदों के 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रयागराज स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से भी पूरे प्रदेश की परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है।

आज परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली सुबह 8ः30 से 11ः45 तक और द्वितीय पाली दोपहर 2ः00 से 5ः15 तक आयोजित की गई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के छात्रों की हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई। द्वितीय पाली में हाईस्कूल के हेल्थकेयर तथा इंटरमीडिएट के हिंदी एवं सामान्य हिंदी विषयों की परीक्षा सम्पन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies