लाइव अपडेट
05:56 PM, 09-Feb-2025
सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने संगम में लगाई डुबकी
तीर्थराज प्रयाग पहुंचे सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने संगम में डुबकी लगाई है। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत किया।
05:35 PM, 09-Feb-2025
श्रद्धालुओं को प्रसाद और पानी का वितरण
नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन ने महाकुंभ से स्नान कर लौटने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद और पानी का वितरण किया।05:30 PM, 09-Feb-2025
संगम नोज पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
संगम नोज पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। यूपी पुलिस और बीएसएफ जवान लगातार श्रद्धालुओं को चेतावनी दे रहे हैं। पुलिस चेतावनी जारी कर रही है कि देर तक घाट पर न ठहरें। स्नान कर वापस लौट जाएं। जैसे-जैसे श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ता है। वैसे ही रास्ते से रस्सियों से बेरिकेडिंग कर दी जाती है और रस्से से एरिया ब्लॉक कर दिया जाता है।


05:28 PM, 09-Feb-2025
स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
त्रिवेणी संगम से श्रद्धालु स्नान कर लौट रहे हैं। श्रद्धालुओं की कतारें दिख रही हैं। लेटे हनुमान जी के दर्शन के लिए लंबी लाइनें हैं। संगम नोज पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।03:53 PM, 09-Feb-2025
संगम नगरी में आज रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़

03:52 PM, 09-Feb-2025
मलाका हाईवे पर गाड़ी में आग
मलाका हाईवे पर एक गाड़ी में आग लग गई है। लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई है।03:13 PM, 09-Feb-2025
सच्चे भक्तों को ग्लैमर में कोई दिलचस्पी नहीं है: महंत धर्मेंद्र दास
उदासीन अखाड़ा बंधुआ कला छावनी के प्रमुख और अखिल भारतीय उदासीन सांप्रदायिक संगत के अध्यक्ष महंत धर्मेंद्र दास ने कहा कि महाकुंभ ग्लैमर और पांच सितारा संस्कृति का केंद्र नहीं है। यह साधुओं, भक्तों और सनातन आस्था का केंद्र है। साधुओं का एक वर्ग महाकुंभ में वायरल सनसनी के बारे में हो रही चर्चा से नाखुश है। आगे कहा कि इससे ध्यान भटकता है कि यह त्योहार वास्तव में किस बारे में है। वो है आध्यात्मिकता और भक्तों की आस्था। पिछले महीने महाकुंभ की शुरुआत के बाद से कई प्रभावशाली लोगों, मॉडलों और अभिनेताओं ने समय बिताया है।03:12 PM, 09-Feb-2025
दोपहर दो बजे तक आज 1.09 लाख से अधिक लोगों ने किया स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 2 बजे तक कल्पवास में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु हैं तो वहीं 99.65 लाख तीर्थयात्री पहुंचे हैं। आज से अब तक कुल 1.09 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया है। वहीं 8 फरवरी तक 42 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया है।03:08 PM, 09-Feb-2025
लेटे हनुमान जी की और बढ़ते श्रद्धालु

02:42 PM, 09-Feb-2025
त्रिवेणी संगम में राष्ट्रपति करेंगी पावन स्नान
यागराज की पावन धरा पर सोमवार को देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कदम रखेंगी और इसकी भव्यता व दिव्यता की साक्षी बनेंगी। वे आठ घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही यहां अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।02:41 PM, 09-Feb-2025
'श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा'
पूर्व सांसद जया प्रदा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। लाखों श्रद्धालु जिस भक्ति और श्रद्धा के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, वह देखने लायक है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, "सरकार ने जिस तरह से सभी भक्तों के लिए शानदार व्यवस्थाएं की हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है।"02:40 PM, 09-Feb-2025
अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने बेटे संग लगाई डुबकी
प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 का भव्य आयोजन जारी है और इसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने रविवार को अपने बेटे संग त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। उन्होंने कुम्भ मेले में पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर की और केंद्र एवं राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की।02:38 PM, 09-Feb-2025
प्रयागराज रायबरेली हाईवे नवाबगंज से 12 किलोमीटर लंबा जाम
कसारी गांव के सामने आवागमन को पुलिस ने रोक दिया है। वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज-रायबरेली हाईवे पर नवाबगंज से 12 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
02:37 PM, 09-Feb-2025
वीकेंड पर महाकुंभ स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब

01:54 PM, 09-Feb-2025
संगम में अब तक 42 करोड़ से अधिक लोगों लगाई आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे आज 12 बजे तक कल्पवास में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु हैं तो वहीं 84.29 लाख तीर्थयात्री पहुंचे हैं। आज से अब तक कुल 94.29 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया है। वहीं 8 फरवरी तक 42 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया है।01:46 PM, 09-Feb-2025
झूंसी के त्रिवेणीपुरम में लगा भीषण जाम

01:11 PM, 09-Feb-2025
महाकुंभ के सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के तंबू में आग
महाकुंभ के सेक्टर 19 में आज एक कल्पवासी के तंबू में अचानक से आग लग गई। आग का कारण गैस सिलेंडर में रिसाव का बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ।12:24 PM, 09-Feb-2025
राजस्थान सीएम ने श्रद्धालुओं को भोजन परोसा
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज में राजस्थान मंडप में श्रद्धालुओं को भोजन परोसा है।12:15 PM, 09-Feb-2025
संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

11:24 AM, 09-Feb-2025
आज भी महाकुंभ में वीवीआईपी लोगों का लगेगा तांताउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार समेत अन्य के आने और जाने का सिलसिला रहेगा। बता दें कि 09 फरवरी 2025 दोपहर 14:30 बजे वायुयान द्वारा बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज पर सीएम धामी का आगमन होगा। वह संगम स्नान कर उत्तराखंड मंडपम्, सेक्टर-07 का भ्रमण करेंगे और कल सुबह वापस रवाना होंगे।
08:29 AM, 09-Feb-2025
करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है। लगभग 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है।
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है। लगभग 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है।
07:20 AM, 09-Feb-2025
श्रद्धालु पहुंच रहे संगम
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है।07:16 AM, 09-Feb-2025
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने खत्म कराया हठयोग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को धार देने के लिए हाईकोर्ट में लंबित सिविल वाद के वादी आशुतोष महाराज की खड़ी तपस्या के हठयोग को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने शनिवार को समाप्त करा दिया। 13 जनवरी से सेक्टर-16 में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के शिविर में आशुतोष महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुकदमे में सफलता के लिए खड़े रहने की प्रतिज्ञा ली थी। इस दौरान उनकी तबीयत भी खराब हुई, लेकिन उनन्होंने दवा लेने से इन्कार कर दिया था। इसकी जानकारी पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने हठयोग त्यागने का आदेश देते हुए जन्मभूमि के सिविल वाद में हिंदू पक्ष की ओर से बतौर गवाह पेश होने का आश्वासन भी दिया।
07:01 AM, 09-Feb-2025
मेला प्रशासन का दावा... 60 करोड़ पार हो सकती है श्रद्धालुओं की संख्या
महाकुंभ में लोग दिन-रात पैदल चल कर 10-12 किमी की दूरी खुशी मन से तय कर रहे हैं। लाखों लोग अपनी तीन पीढि़यों के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन का दावा है कि ऐसी ही भीड़ रही तो महाकुंभ के समापन तक श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार हो सकती है। महाराष्ट्र से आए अशोक, मधुबाला, अमित पांडेय, बिहार की प्रिया, सरोजनी, पवन झां, झारखंड के महंत गोपालदास, नेपाल के दीपक थापा, मध्यप्रदेश की सरोजनी, विश्वास, राजस्थान की आनंदी, केदार, गुजरात के अमरेंद्र पटेल, विपिन, उत्तराखंड के मनोज, राजेश शर्मा, अमित वत्स आदि का कहना है कि यहां पहुंचने पर सारे कष्ट भूल गए। साथ ही बच्चों को भी खूब अच्छा लग रहा है।
06:38 AM, 09-Feb-2025
Mahakumbh 2025 Live: संगम नोज पर फोर्स तैनात...लगातार अनाउंसमेंट, माघी पूर्णिमा से पहले बढ़ी भीड़; घाट जाम
महाकुंभ का आज 28वां दिन है। लोग पावन संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मौनी हादसे के बाद कुछ दिन के लिए थम गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कारवां फिर चल पड़ा है। कविता कृष्णमूर्ति के बाद आज शाम श्रद्धालु प्रख्यात गायक सुरेश वाडेकर की स्वर लहरियों का आनंद ले सकते हैं।