प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी) थाना मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर में आचार्य हर्षितानंद महाराज जी के सानिध्य में मदन शाह के साथ गांव की सैकड़ों युवक/युवतियां और महिलाओं द्वारा शिवलिंग का पुनः स्थापना प्राण प्रस्तिष्ठान के लिए बालूपुर गांव का भ्रमण कर, बालूपुर हरदिया मुख्य मार्ग पर स्थित संकट मोचन मंदिर तक कलश यात्रा कर,सरजू नदी के जल को कलश में भरने का शुभारंभ किया गया। काशी(वाराणसी) से पधारे आचार्य अभिषेक ओझा,आचार्य भीमशंकर,आचार्य वैदिक विक्रांत के साथ ही गांव के मदन शाह,गोपाल शर्मा,मुन्ना,राहुल एवं प्रधान प्रतिनिधि चंदन शाह के साथ साथ गांव के सैकड़ों युवक/युवतियां,बच्चे/महिलाओं ने कलश में जल भर कर शिव मंदिर का परिक्रमा कर,कलश को मंदिर के प्रांगण में रखा गया,तत्पश्चात काशी से पधारे पांडवों द्वारा मंत्रोचारण के साथ शिवलिंग स्थापना अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया।
बतादें कि बलिया(यूपी) के विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर के पंचायत भवन के साथ स्थित शिव मंदिर में अज्ञात शरारती लोगों द्वारा मंदिर में स्थित शिवलिंग को खंडित कर दिया गया था। शिवलिंग का पुनःस्थापना के लिए शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई,वहीं सोमवार की शाम चार बजे बसंत पंचमी के दिन पुनः शिवलिंग स्थापना का कार्य प्राण प्रस्तिष्ठान अनुष्ठान किया जायेगा।