प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पहुंचे एक श्रद्धालु हावड़ा छोर ओवर ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गया। वह नीचे कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। जिससे पैसे आदि का लालच देकर कूदने से रोका गया। इसके बाद ओएचई तार को काटकर निकाला गया।
जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने उसे रेलिंग के किनारे-किनारे से उसे सीढ़ी के पास लाया गया। ओएचई तार काटने से एक ट्रेन विलंबित रही। जिसे तार जोड़कर रवाना किया गया। बिहार के सीतामढ़ी निवासी विजय चौधरी 43 अपने फुफेरे भाई समोद चौधरी के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गया था। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद दोनों ट्रेन से मिर्जापुर स्टेशन पर पहुंचे। यहां से दूसरी ट्रेन से अपने घर रवाना होना था। तभी सुबह नौ बजे के करीब विवेक चौधरी हावड़ा छोर ओवर ब्रिज के ऊपर रेलिंग पर चढ़कर बाहर लटक गया। वह कूदने का प्रयास कर रहा था।
प्लेटफॉर्म ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक हरिद्वार सिंह यादव के सूचना पर आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार को सूचना दिया। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचे। व्यक्ति क्ति को पैसों का लालच देते हुए रेलिंग के सहारे बाहर आने को कहा गया।
हादसा न हो इसके लिए स्टेशन मास्टर मिर्जापुर से प्लेटफार्म नंबर एक और दो की ओएचई तार काटने को कहा गया। श्रद्धालु को स्लोप सीढ़ी के पास बुलाकर हाथ पकड़ कर उतारा गया। ओएचई तार काटने से सुबह नौ बजकर तीन मिनट से नौ बजकर 11 मिनट पर यातायात प्रभावित रहा।
इस दौरान गाड़ी संख्या 03689 कुंभ स्पेशल विलंबित रही। श्रद्धालु को राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर के थाने पर लाया गया। वहां पर उसका रिश्तेदार समोद चौधरी आया। उसने बताया कि विजय चौधरी उसके मामा का पुत्र है। जाे मानसिक रुप से अस्वस्थ्य है।
इसे पत्नी और एक पुत्र है। हम लोग महाकुंभ में गंगा स्नान करके वापस लौट रहे थे। मिर्जापुर स्टेशन पर उतरे थे। गाड़ी को बदलकर आगे जाना था। जीआरपी प्रभारी राम दवर ने बताया कि युवक मानसिक रुप से अस्वस्थ है। उसे सकुशल ओवर ब्रिज की रेलिंग से उतारा गया। राजकीय रेलवे पुलिस में सो रहा है। उसे बिहार भेजा जाएगा