जाना बाजार/अयोध्या:-
दीन दुखियों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। इसलिए पीड़ित निर्धन असहायो की मदद करना चाहिए। और उनकी मदद करके उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़कर सशक्त राष्ट्र का निर्माण में योगदान किया जा सकता है। उक्त विचार सन्तोष कुमार निषाद निषाद समाज अयोध्या के जिला अध्यक्ष ने निशुल्क नेत्र परीक्षण दवा वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्यक्त किया । इस दौरान सैकड़ो महिला पुरुषों का नेत्र परीक्षण कर दवा वितरित किया गया। और 13 महिला पुरुषों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अयोध्या आई अस्पताल भेजा गया।थाना क्षेत्र हैदरगंज के बैतीकला ग्राम पंचायत में मंगलवार को श्री राम निर्बल शोषण धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीराम निषाद व संचालन राजकुमार निषाद महाराज जिला अध्यक्ष ने की।
को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिपं प्रत्याशी रहे पूर्व प्रधान श्रीनाथ निषाद ने कहा आज समाज में बहुत बड़ी गिरावट आ रही है।कोई किसी की मदद नहीं करना चाहता वह अकेले भागना चाहता है। इसलिए समाज के लोगों को जागरुक होकर कमजोर वर्गो की मदद के लिए आगे आना होगा। इनके अलावा समारोह को लालमणि निषाद, अनिल निषाद अध्यक्ष युवा मोर्चा, अमरजीत निषाद पूर्व सभासद ,अमरचंद वर्मा ,बालक राम निषाद महाराज, अर्जुन निषाद ने भी संबोधित किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं के साथ महेश निषाद, ललित महाराज, सर्वेश भारती आदि आयोजक मंडल के दर्जनों युवाओ ने किया।कार्यक्रम मे आई हॉस्पिटल के डॉ अभिषेक तिवारी, सहयोगी कृष्ण कुमार, रामजस ने मरीजो की आंखों का परीक्षण किया । डॉक्टर श्री तिवारी ने बताया इस अवसर पर डेढ़ सौ लोगों को दवा ,50 लोगों को चश्मा निशुल्क ट्रस्ट द्वारा दिया गया।और जांचोंपरांत मोतियाबिंद के 13 महिला पुरुषों को ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसमे सियाराम, गुलाब देवी, सरस्वती, रामकरण ,हृदय राम, शीला, गुलाबावती, कृष्ण पाल आदि लोग शामिल हैं।