घटनास्थल पर पहुंची नजदीकी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट -----मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
मामला जनपद अयोध्या की कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी मोतीगंज के ग्राम पंचायत रामपुर जोहान (बिजैयान पुर संतोषी)का पुरवा का है घटना के मुताबिक शिवराम कोरी का 14 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार वीते मंगलवार को समय लगभग 6:00 बजे घर से दूध लेकर रामगंज दूध की डेरी पर दूध देने जा रहा था तभी रामगंज जोहन मार्ग निकट पूरे मनसा उपाध्याय का पुरवा गांव की रोड पर अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मार दिया जिससे कृष्ण कुमार सड़क पर गिर गया और मुंह पर चोट तथा बांया हाथ टूट गया जानकारी पाकर ज्यादा ग्रामीणों ने चोटहिल को नजदीकी सी एच सी हैरिग्टनगंज ले गये जहां पर डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया ग्राम पंचायत रामपुर जोहन प्रधान प्रतिनिधि बब्लू यादव के द्वारा सूचना देने पर पुलिस चौकी मोती गंज प्रभारी राजकुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक को पी एम के लिए भेजा प्रत्यक्षदर्शी का कहना है की एक फोर व्हीलर गाड़ी जोहन की तरफ से तेज रफ्तार मे आयी और रामगंज बाजार होते हुए हैरिग्टनगंज की तरफ को गयी है सड़क के किनारे लगे सी सी फुटेज को देखने के बाद शायद पता लग सकता है।