प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी) में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी कमलाकांत ने छात्र नेता टीडी कॉलेज रोहित देव सिंह माही का आमरण अनशन जूस पिलाकर शनिवार को करीब 3:00 बजे तोड़वाया। इसके पूर्व उप जिला अधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी एवं उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान अनशन समाप्त कराने पहुंचे थे। लेकिन छात्र नेता रोहित देव सिंह माही अनशन समाप्त करने के लिए राजी नहीं हुए।पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कमलकांत ने अनशनकारियों को आश्वासन दिया कि करीब 1 किलोमीटर जहां-जहां सड़क पर गड्ढे हैं वहां बोल्डर गिराकर हल्की रिपेयरिंग की जाएगी एवं बड़ागांव से लेकर खड़सरा चट्टी तक रोड बनाने के लिए करीब 15 करोड़ रुपए का इस्टीमेट भेजा गया है जो लगभग फरवरी मार्च तक स्वीकृत हो जाएगा। स्वीकृत होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर अनशनकारियों ने अपना अनशन तोड़ा।
बतातें चले की रोहित देव सिंह माही विगत 25 दिसंबर से आमरण अनशन पर अपने समर्थकों के साथ मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव चट्टी पर थे। उनकी तबीयत शनिवार को खराब हो गई। उनको चक्कर आने लगा।डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया। जैसे ही रोहित देव सिंह माही की तबीयत खराब होने की सूचना ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों के साथ महिलाएं एवं स्कूली छात्रों ने भी अनशन स्थल पर पहुंच गए जिसमें आरडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने भी सभा को संबोधित किया। कुछ माह पहले सड़क हादसे में घायल स्कूली छात्रा जिसका इलाज एम्स दिल्ली में चलता रहा है वह भी सभा स्थल पर मौजूद थी। सभा को संबोधित करने वालों में सलोनी वर्मा,प्रशांत सिंह गुड्डू, उमेश यादव प्रधानाचार्य आरडी पब्लिक स्कूल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी,प्रधान संजय राजभर, पूर्व प्रधान गुलाब पासवान,अशोक राजभर,पुतुल खान,राजू राजभर, अफजाल खान,बबलू राजभर, परवेज खान, भूपेंद्र यादव, संतोष चौहान सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
