रिपोर्ट -----मनोज तिवारी अयोध्या
बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा खजूरहट में आधुनिक नवीन मैरेज हॉल वैष्णवी मंडपम का उद्घाटन वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में आधुनिक मैरिज हॉल की स्थापना हो जाने से क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। वैष्णवी मंडपम पूरी तरह सुविधाओं से लैस है। इस दौरान कथा व्यास राधेश्याम शास्त्री जी महाराज और उनके आचार्यों द्वारा मंत्रोचारण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश तिवारी, सहादतगंज हनुमान गढ़ी के संत त्रिलोकीनाथ, कटरा कुटी हनुमान गढ़ी के महंत चिन्मयानंद दास, अयोध्या के मधुकरिया संत मिथिलाबिहारी दास, , कथा व्यास विनयनंद जी महाराज, पण्डित मधुसूदन मिश्रा(कल्लू बाबा) मानस तिवारी, रमेश राणा ,श्री निवास शास्त्री, अमरेश्वरानंद जी महाराज, शिवमोहन शुक्ला ,अरुण तिवारी, विनय पाण्डेय, रामाकांत दूबे, राहुल तिवारी, मनोज कुमार, कपिल तिवारी, पवनेश पाण्डेय, विपनेश पांडेय सहित तमाम लोग शामिल रहे।