महाकुंभ में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु स्कूटी का भी आनंद ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें पैसे का भुगतान करना होगा। इसके बाद वह 12 घंटे तक स्कूटी से फर्राटा भर सकते हैं। स्कूटी की बुकिंग ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से हो सकेगी। इसके लिए स्कूटी को मंगाने का काम हो गया है। इसका प्रचार प्रसार भी सोशल मीडिया पर किया जा रहा है।
महाकुंभ पर संगम स्नान करने वाले श्रद्धालु प्रयागराज में स्थित दर्शनीय स्थलों और अन्य पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरों पर भी आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए किराए पर स्कूटी देने की व्यवस्था शुरू की गई है। एक प्राइवेट कंपनी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालु अपना फोटो पहचान पत्र आदि के माध्यम से स्कूटी को किराए पर ले सकते हैं। इस स्कूटी का किराया 700 रुपये निर्धारित किया गया है, जो 12 घंटे के लिए मान्य होगा। इसके बाद भी अगर आपकी यात्रा खत्म नहीं हुई है तो 700 रुपये फिर देकर अगले 12 घंटे के लिए स्कूटी ले सकते हैं। प्रयागराज संगम आने वाले श्रद्धालु चंद्रशेखर आजाद पार्क, हाथी पार्क, भरद्वाज आश्रम, खुसरो बाग, वेणी माधव, नागवासुकि मंदिर, दारागंज, सिविल लाइंस, सरस्वती घाट, आनंद भवन, श्रृंगवेरपुर आदि स्थानों पर जा सकते हैं।
छात्रों और स्थानीय लोगों को नहीं मिलेगी सुविधा
सेवा प्रदाता कंपनी के मैनेजर अमन अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा दूसरे प्रदेशों और सुदूर जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाएगी। प्रयागराज जनपद या यहां के स्कूल, कॉलेज विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले या यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी।
