ग्रामीणों के साथ समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने सब्जी की आरती उतार कर जताया विरोध
रिपोर्ट;--------मनोज तिवारी अयोध्या
विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के भरत कुंड, टोल प्लाजा, निषाद बस्ती चौराहे पर ग्रामीणों के साथ टमाटर, प्याज, लहसुन, सोया, मेथी, पलक, गजर तथा फूल गोभी की बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर आरती करते हुए दिव्यांग पंडित समरजीत ने कहां-
भाजपा सरकार सत्ता में आते ही महंगाई का रिकॉर्ड कायम कर दिया है आज सब्जियों के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से गरीब तथा मध्यम वर्ग की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। शादी विवाह का सीजन चल रहा है और आज इस मौके पर सब्जियों के दाम सातवें आसमान छू रहे हैं, बेटियों की शादियों में आधा खर्चा सब्जियों की महंगाई ले रही है जिससे हमारे गरीब भाई कंगाली की कगार पर पहुंच चुके हैं और भीषण महंगाई से जनता का ध्यान भटकने के लिए सत्ता में बैठी सरकार हिंदू मुस्लिम करती रहती है तथा भीषण महंगाई बढ़ाकर गरीब जनता को लूटती रहती है। जिससे जनता को महंगाई का ध्यान ना रहे और सरकार अपना खजाना भारती रहे, आज भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार हत्या बलात्कार तथा किसानों को फसलों का उचित मूल्य आज विषयों पर सरकार मौन हो जाती है और तरह-तरह के मुंगेरीलाल के सपने दिखाकर देश तथा प्रदेश की जनता महंगाई की चक्की में पिस रही है यही हमारी गरीब जनता उपचुनाव तथा 2027 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
कार्यक्रम में अनिरुद्ध सिंह, पवन यादव, जोखू राम वर्मा, राजित राम कोरी, विपिन मौर्य, संतोष निषाद, बद्री प्रसाद, लाल जी शर्मा, बृजलाल कनौजिया, बबलू यादव।