नरायनपुर। अदलहाट के नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पूरब करहट ग्राम के सामने शनिवार सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया। पुलिस ने शव की पहचान करा कर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर दोनों परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी रामआशीष (10) गांव के ही अपने साथी सत्यम सोनकर (8) के साथ शनिवार की सुबह घर में होने वाले गोवर्धन पूजा के लिए गोम व भटकटइया का पौधा लेने के लिए घर से दो किमी आगे नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पूरब करहट गांव के सामने पहुंचे थे। दोनों रेलवे लाइन के पार पौधे लेने के लिए रेलवे पटरी पार कर रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आ गये। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बच्चों की माैत हो गई। मौत होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी नरायनपुर जयदीप सिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बालकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में बालकों का शव देखते ही कोहराम मच गया। राम आशीष चार में पढ़ता था। सत्यम सोनकर दो में पढ़ता था। चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। अदलहाट थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।