मेजा पुलिस और एसओजी की टीम ने मेजा में बाइकर्स गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य चोरों की तलाश में जुट गई है। मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय और एसओजी प्रभारी नवीन सिंह ने बताया कि नवीन मंडी समिति मेजारोड के पास शुक्रवार रात में गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में तीन युवक तीन बाइकों के साथ पकड़ लिए गए।
पूछताछ में तीनों ने अपना नाम विवेक कुमार पाल और नितिन पटेल निवासी पयागपुर थाना मांडा और आफताब निवासी सुरवा दलापुर (मांडा) बताया। पूछताछ में पकड़े गए तीनों ने बताया कि चोरी की बाइकों को वह औने-पौने दामों में बेचते हैं। पकड़े गए चोरों की सूचना पर पुलिस ने बसहरा पहाड़ी पर घेराबंदी कर ओम प्रकाश दूबे निवासी उल्दा, मांडा को गिरफ्तार कर लिया।
बसहरा पहाड़ी पर सूनसान स्थान पर रखी गई चोरी की 18 बाइकों को बरामद कर लिया गया। पकड़े गए चारों चोर मांडा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक इन चोरों में बाइकर्स गैंग का सरगना विवेक कुमार पाल निवासी पयागपुर थाना मांडा है। उसके खिलाफ कई थानों में बाइक चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। उसने बताया कि चौराहे या दुकानों के सामने खड़ी बाइकों को मास्टर चाबी से लॉक खोलकर उठा ले जाते हैं।
फिर बाजार में जाकर नया लॉक लगवा लिया जाता है। पकड़े गए चोरों ने बताया कि उनके निशाने पर हीरो होंडा स्पलेंडर की बाइकें ही निशाने पर रहती हैं। कार्रवाई में दरोगा गौरव यादव, नितेश पाठक, अंकुश कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे। मेजा के एसीपी रवि गुप्ता ने इस कार्रवाई पर मेजा पुलिस की सराहना की है। एसओजी प्रभारी नवीन सिंह ने बताया कि जल्द ही अन्य कई बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी तलाश की जा रही है।