महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक,मेलाधिकारी अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के गणमान्य व्यक्तियों
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक,मेलाधिकारी अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के गणमान्य व्यक्तियों

 


महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक श्री भानु भास्कर की अध्यक्षता, पुलिस आयुक्त श्री तरुण गाबा, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रेम गौतम, मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनंद तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्था प्रमुखों के साथ कुंभ स्टेक होल्डर्स की बैठक आई ट्रिपल सी सभागार में संपन्न हुई जिसमें आगामी कुंभ के दृष्टिगत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।


सर्वप्रथम मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनंद ने महाकुंभ के दृष्टिगत जनपद में कराये जा रहे स्थायी कार्यों, कुंभ मेला क्षेत्र के प्रस्तावित लेआउट एवं अस्थायी नगर को बसाने हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में सभी को अवगत कराया तथा सभी स्टेक होल्डर्स को महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम स्नान हेतु सुव्यवस्था बनाने में मदद करने की अपील की। इस दिशा में उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स से अधिक से अधिक आने वाले श्रद्धालुओं/उनके जानने वालों/ परिजनों को जिस रास्ते से वो आ रहे हैं उस जोन पर पडने वाले घाट पर ही स्नान कर वापस जाने की अपील करने को कहा जिससे कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से संगम नोज़ पर अनावश्यक भीड़ बढ़ने से बचा जा सके। उन्होंने यह भी बताया की झूंसी की तरफ ऐरावत घाट एवं नाग वासुकी के पास नागवासुकी घाट, जो कि दोनों ही गंगा के तट पर हैं एवं संगम क्षेत्र में आते हैं, वहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सुगम स्नान की व्यवस्था भी की जा रही है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्रैफिक एवं पार्किंग प्लान के बारे में अवगत कराते हुए सभी स्टेक होल्डर्स से अनुरोध किया कि वे स्नान पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से उनके रास्ते में पड़ने वाले पार्किंग में ही पार्किंग करने की अपील करें जिससे कि अनावश्यक गाड़ियों को शहर में आने से रोका जा सके। साथ ही यह भी बताया कि शहर एवं मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा का संचालन कलर कोडिंग के हिसाब से कराया जाएगा और एक कलर कोड के ई-रिक्शा सिर्फ एक जोन में ही अनुमन्य होंगे।


महाकुंभ के दृष्टिगत इस बार 38 मार्गों का सौंदर्गीकरण कराया जा रहा है जिसमें लैंडस्केपिंग, हॉटीकल्चर, थमेटिक्स डेवलपमेंट एवं सिविल वर्स का कार्य सम्मिलित है। 40 चौराहों की री डिजाइनिंग तथा 2842 पोल एवं 67.5 किलोमीटर रोड पर थिमैटिक लाइटिंग कराई जा रही है। लगभग 15 लाख वर्ग फिट में कलाकृतियाँ एवं 20 हजार वर्ग फिट में म्यूरल विकसित करने के साथ 374 पाकों का जीर्णोद्धार, 316 किलोमीटर मार्गों का नवीनीकरण तथा हरित पट्टी विकसित करने के दृष्टिगत लगभग 2.71 लाख पौधे रोपित किए जा रहे हैं। शहर के चार प्रमुख मार्गों पर 4 थैमैटिक गेट्स, विभिन्न स्थानों पर लगभग 1470 साइनेज तथा जनपद के सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से 10 मार्गों पर कॉमन फसाड डेवलपमेंट किया जा रहा है।


इस बार मेला क्षेत्र को और वृहद बनाते हुए लगभग 4000 हे० में बसाया जा रहा है तथा 1800 हे० में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा तथा 30 पान्टून ब्रिज बनाए जाएंगे। फूड्ज जोन, थिमैटिक लाइटिंग, 30 अस्थाई गेट, ज्योर्तिर्लिंग पार्क, स्टेट पवेलियन एवं संस्कृति ग्राम, गंगा पंडाल, कन्वेंशन हॉल तथा कलाग्राम भी बनाया जाएगा।स्वच्छता के दृष्टिगत लगभग 1.5 लाख टॉयलेट्स ऐंड यूरिनल्स लगाए जाएंगे। 120 टिपर, 40 कॉम्पैक्टर्स एवं 10000 सेनिटेशन वर्कर्स की मदद से पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखा जाएगा। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आईसीटी बेस्ड मानिटरिंग की जाएगी।


शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के बारे में जानकारी देखते हुए नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग ने अवगत कराया कि "हर दुकान दस्तक अभियान" के अंतर्गत लगभग 2000 दुकानों का चिन्हांकन करते हुए 204 किलो से अधिक प्लास्टिक अब तक सीज की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त "स्वच्छता ही सेवा है" के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को अपने आसपास सफाई रखने तथा प्लास्टिक का यूज न करने हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर रखी कॉइन मशीन्स, जिससे ₹10 डालकर एक बैग लिया जा सकता है, विभिन्न वेडिंग जोन्स में मिट्टी के बर्तन, पत्तल एवं जूट बैग्स विकल्प के रूप में उपलब्ध कराने जैसे किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी सभी स्टेक होल्डर्स को अवगत कराया।


इस क्रम में मण्डलायुक्त ने अवगत कराया कि जनपद और मेला क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री बनाने के दृष्टिगत स्कूलों में "प्लास्टिक फ्री अभियान" चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत 4 लाख से अधिक बच्चों को टारगेट करते हुए उन्हें प्लास्टिक मुक्त जनपद बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा एवं अपने घरों में प्लास्टिक का यूज न करने को कहा जाएगा। उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने में सहयोग करने की भी अपील की।


अपर पुलिस महानिदेशक ने इस मौके पर अधिक से अधिक यूनिवर्सिटी के बच्चों को जोड़ते हुए उन्हें रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेंट एंड रेलवे संबंधित बेसिक ट्रेनिंग देने की अपील की जिससे कि महाकुंभ के अवसर पर ये बच्चे ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं भीड़ प्रबंधन में सहयोग कर सकें।


सुरक्षा एवं निगरानी के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन में बांटा गया है जिसमें 56 थाना एवं 155 चौकियां बनायी जायेगी। मेला क्षेत्र के भीतर 200 स्थानों पर लगभग 744 अस्थायी सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएंगे। इसके अतिरिक्त शहर के 268 स्थानों पर 1107 स्थायी सीसीटीवी कैमरे एवं 100 से अधिक पार्किंग स्थलों पर 720 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies