प्रयागराज: माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने सिविल लाइन स्थित हनुमान जी के मंदिर के फर्श की धुलाई व संगम घाट पर झाडू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश
जनपद में वृहद स्तर पर आयोजित हुआ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया विशेष सफाई अभियान
मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘कचरा मुक्त भारत’ बनाने के क्रम में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा के अन्तर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी आज 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने सर्वप्रथम सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की, उसके पश्चात हनुमान जी के मंदिर के फर्श की धुलाई कर स्वच्छता एवं तत्पश्चात संगम घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने मीडिया से बातचीत करतेे हुए कहा कि प्रयाग के लोग साक्षी है, मैं भी साक्षी हूं। जिन्होंने कुम्भ-2019 के भव्य एवं दिव्य आयोजन को देखा है। आगामी महाकुम्भ-2025 का आयोजन ऐतिहासिक, दिव्य, भव्य व स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि कुम्भ-2019 में जहां लगभग 24 करोड़ लोग आये थे, वहीं इस महाकुम्भ मेले में यह संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है। देश भर में महाकुम्भ मेले को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि मेले से सम्बंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली लायेगी। तत्पश्चात मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बालसन चौराहे पर स्थित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राजेंद्र मिश्रा व अन्य माननीय जनप्रतिनिधि गण के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।