आकांक्षा समिति जो महिला सशक्तिकरण को समर्पित सामाजिक संगठन है और अपने मसाला मठरी केंद्र के स्वादिष्ट व शुद्ध उत्पादों के कारण
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

आकांक्षा समिति जो महिला सशक्तिकरण को समर्पित सामाजिक संगठन है और अपने मसाला मठरी केंद्र के स्वादिष्ट व शुद्ध उत्पादों के कारण

 


आकांक्षा समिति जो महिला सशक्तिकरण को समर्पित सामाजिक संगठन है और अपने मसाला मठरी केंद्र के स्वादिष्ट व शुद्ध उत्पादों के कारण शहर में एक विशिष्ट पहचान रखती है ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर 5 अक्तूबर को अपने यहाँ कार्यरत आकांक्षा दीदियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।शिविर में राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के दंत चिकित्सकों और केजीएमयू के नेत्र चिकित्सकों की टीम ने बटलर पैलेस। िथत आकांक्षा समिति के मुख्यालय में आकांक्षा दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।शिविर में कंचनकाया नामक संगठन ने प्राकृतिक चिकित्सा, योग एवं एक्यूप्रेशर से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ भी आकांक्षा दीदियों के साथ साझा की।


स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. रश्मि सिंह आईएएस द्वारा किया गया ।आकांक्षा अध्यक्ष ने कहा कि आकांक्षा दीदियों और उनके परिवार की सेहत के मद्देनज़र अब हर महीने आकांक्षा में स्वास्थ्य एवं फ़िटनेस संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा जिससे आकांक्षा से जुड़े सभी लोग मन ,शरीर और आत्मा के संतुलन को समझ कर अच्छा जीवन जी सकें।इस अवसर पर आकांक्षा की पदाधिकारी रानी मोहन,विनीता कुमार,प्रियंका प्रियदर्शी ,प्रीति चौधरी ,श्वेता प्रसाद एवं मीरा सिंह ,प्रीति आहूजा आदि भी मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में रीता मित्तल एवं डा. तूलिका चंद्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।दंत चिकित्सक 

डा. शैली ने आकांक्षा दीदियों को ओरल हाइजिन के बारे में भी बहुत सरल ढंग से समझाया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies