अयोध्या:
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान कराने के उद्देश्य से रामपथ पर बने छ: सार्वजनिक शौचालयों का लोकार्पण लम्बे जद्दोजेहाद के आज गांधी जयन्ती के अवसर पर नगर निगम अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया।ज्ञातव्य हो कि रामपथ के निर्माण के साथ ही डाकघर चौराहा अयोध्याधाम (एक), साकेत महाविद्यालय के निकट (एक), उदया चौराहा (एक) तथा बस स्टेशन अयोध्या कैण्ट (तीन)
सार्वजनिक शौचालय दो कक्ष वाले बनाये गये थे जो एक साल तक बन्द रहे।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से लेकर सावन मेला तक ब्यतीत हो गये करोड़ों श्रद्धालु आये और वापस चले गये लेकिन इन शौचालयों में ताले लटकते रहे यद्यपि लोकसभा चुनाव के समय ही अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक सम्पूर्णा नन्द बाजपेई "बागी" ने नगर निगम अयोध्या के महापौर, नगर आयुक्त,जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त आदि सभी अधिकारियों से मांग की कि श्रद्धालुओं के लिए बने इन सभी सार्वजनिक शौचालयों को चालू करा दिया जाए लेकिन लोक निर्माण विभाग से हस्तान्तरित कराने में काफी समय लगा दिया गया। बार-बार अधिकारियों का ध्यानाकर्षित कराये जाने पर इन शौचालयों का हस्तान्तरण नगर निगम अयोध्या ने करा पाया और तमाम प्रयासों के बाद नगरनिगम ने सुलभ इन्टरनेशनल कम्पनी को इन्हें चलाने की जिम्मेदारी सौंपी परिणामस्वरूप आज गांधी जयन्ती के दिन इनका लोकार्पण महापौर द्वारा किया गया इस अवसर पर नगरनिगम के नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस बी राय, अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, सहायक अभियन्ता राजपति यादव सहित अधिकारी गण व सुलभ इंटरनेशनल के प्रवीण सिंह मौजूद रहे ।अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक सम्पूर्णा नन्द बाजपेई बागी,श्याम नारायण तिवारी ने नगरनिगम के अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।।