मा0 विधायक फाफामऊ ने मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारम्भ
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

मा0 विधायक फाफामऊ ने मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारम्भ

 


मा0 विधायक फाफामऊ ने मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारम्भ


विकसित भारत, सशक्त भारत, निपुण भारत के निर्माण में किसान भाईयों की अहम भागीदारी-मा0 विधायक


कृषि विभाग द्वारा त्वरित मक्का विकास योजनान्तर्गत वर्कशाप सेमिनार खरीफ तिलहन गोष्ठी 2024 का किया गया आयोजन


        आज दिनांक 13.09.2024 को पं0 गोविन्द वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूंॅसी प्रयागराज में उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम अन्तर्गत मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम त्वरित मक्का विकास योजनान्तर्गत वर्कशाप सेमिनार खरीफ तिलहन गोष्ठी 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 विधायक, श्री गुरु प्रसाद मौर्य फाफामऊ प्रयागराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्री एस0पी0 श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, श्री किशोर कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, श्री मुकेश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, श्री सुरेश प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रयागराज, कृषि वैज्ञानिक, डा0 योगेश श्रीवास्तव, डा0 मदनसेन सिंह, सुआट्स, नैनी तथा कुल भाष्कर आश्रम डिग्री कालेज से डा0 मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 विधायक श्री गुरु प्रसाद मौर्य द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।


      श्री एस0पी0 श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया गया कि श्री अन्न के महत्व को देखते हुए वर्ष 2023 में अन्तर्राष्टीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया था। बदलती जलवायु चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये श्री अन्न की खेती फायदेमन्द है, क्योंकि ये सूखा बाढ़ जैसी परिस्थितियों में भी उग जाती है। किसान भाईयों को स्वीट कार्न, बेबी कार्न एवं पाप कार्न की खेती कर लाभ लेना चाहिए, क्योंकि मक्का एक ऐसी फसल है जोकि सभी सीजन में उगायी जा सकती है।

       डा0 मदनसेन सिंह वैज्ञानिक, शुआट्स नैनी, प्रयागराज द्वारा बताया गया कि मिट्टी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण फसलों में पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं हैं, जिससे जनमानस की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटी है, इसका समाधान सिर्फ श्री अन्न का सेवन है। श्री अन्न कम समय म,ें कम पानी में उगने वाली फसल है। वर्तमान समय में रासायनिक खाद का प्रयोग करने से मिट्टी कमजोर हो गयी है इसलिये खेतों में सड़ी हुई गोबर की खाद का प्रयोग करने से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा भूमि शोधन एवं बीज शोधन करने से आपकी फसल रोगमुक्त तथा मिट्टी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं उत्पादन भी अच्छा होगा। कृषकों को अधिक उत्पादन करने के लिये वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की अवश्यकता पर बल दिया गया। डा0 योगेश श्रीवास्तव ने श्री अन्न की खेती पर बल देते हुए कम लागत में अधिकतम लाभदायक फसल बताया।

        मा0 विधायक, श्री गुरु प्रसाद मौर्य फाफामऊ द्वारा बताया गया कि कृषक देश की रीढ़ की हड्डी की तरह है। यदि रीढ़ कमजोर होगी तो हमारा देश कमजोर होगा। किसान भाई श्री अन्न की खेती करके न केवल अपना स्वास्थ्य सही कर सकते हैं, बल्कि एक मजबूत देश बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत, सशक्त भारत, निपुण भारत का संकल्प लिया है जो बिना किसानों की भागीदारी के पूरा नहीं हो सकता है। इसलिये किसान भाई ज्यादा से ज्यादा श्री अन्न की खेती कर प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करें।

         कुलभाष्कर आश्रम डिग्री कालेज से आये डा0 मनीष कुमार सिंह कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि देश में डायबिटीज रोगियों की संख्या बढ़ गयी है, उसका कारण है कि हम चावल गेहूॅं से ग्लूकोज के रुप में तुरन्त ऊर्जा पाते हैं इससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है वहीं दूसरी ओर श्री अन्न की फसलें ग्लूकोज को धीरे-धीरे ऊर्जा के रुप में परिवर्तित करती हैं। सरसों की पंक्तिवार बुवाई करके प्रति इकाई क्षेत्रफल से प्रति इकाई समय में अधिकतम उत्पादन लेने की बात बतायी गयी।

       श्री किशोर कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज ने बताया गया कि श्री अन्न के प्रचार-प्रसार एवं खेती हेतु इस वित्तीय वर्ष में पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से पूरे जनपद में निःशुल्क श्री अन्न का मिनीकिट वितरित किया गया। किसानों भाईयों से अपील किया कि श्री अन्न की खेती कर लोकप्रिय बनाये। वर्तमान सीजन में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गोष्ठी की सार्थकता तब है यहाॅं से प्राप्त ज्ञान को कृषक उसको जमीनी स्तर पर उतारे।

        अन्त में डा0 मुकेश कुमार, जिला रक्षा कृषि अधिकारी, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अगन्तुकों का अभार व्यक्त किया गया।


उप कृषि निदेशक

प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies