जाना बाजार/अयोध्या
हमारे जाना बाजार संवाददाता शेर बहादुर शेर के अनुसार पागल जानवर सियार ने दो पशुओ सहित एक युवती के ऊपर हमला करके घायल कर दिया। बालिका की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बालिका की जान बचाई ।और पागल सियार को जुटे ग्रामीणों ने मार कर उसे दफन कर दिया। घटना से क्षेत्र में दहसत व्याप्त और ग्रामीण भयभीत है। घायल युवती के घर अभी तक पुलिस प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी हाल जानने नहीं पहुंचा। घायल का इलाज परिजन स्थानीय चिकित्सकों से करा रहे हैं।
घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज के ग्राम पंचायत बैसुपाली के अरसठ निवासिनी नेहा पुत्री कक्कू कोरी बीस वर्षीय बीते दिवस शाम 7:00 बजे के आसपास शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी समय उधर से भागता हुआ जंगली जानवर सियार ने पहुंचकर उसके ऊपर हमला कर उसके मुंह को निशाना बनाया । और उसके मुंह को काटकर घायल कर दिया। घायलावस्था मे युवती का इलाज परिजन घर पर ही स्थानीय चिकित्सकों से कर रहे हैं। घटना के ही दिन इसी गांव निवासी दलित गंगाराम के पशु दो वर्षीय पडिया पर हमला करके उसके भी मुंह को घायल कर दिया । गांव मे गोहार लगने पर जुटे ग्रामीणों ने उसे खदेड लिया । और वह इस गांव से किसी तरह भाग निकला । पड़ोसी गांव पंचायत जजवारा के उमराव पुरवा निवासी मनोरम उपाध्याय के यहां पहुंच कर उनकी तीन वर्षीय पडिया को भी काट कर घायल कर दिया। उधर पड़ोसी गांव की गोहार से सतर्क रहे लोगों ने लाठी डंडे से उसे पीट पीट कर मार डाला । और उसे गांव में ही दफना दिया । घटना की जानकारी हैदरगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद से जानने पर उन्होंने कहा इसकी जानकारी मुझे नहीं है । वहीं इस समय अखबारों में रोज छाप रहे बहराइच में भेड़िए के आतंक से लेकर लोग सतर्क है। परंतु यहां भेड़िया तो नहीं परंतु पागल सियार जैसे जानवरों का आतंक गांवो मे व्याप्त है । इसी तरह एक सप्ताह पूर्व सवरधीर ग्राम पंचायत में भी पागल जानवर सियार ने हमला किया था। जिससे लोगों में भय और दहशत व्याप्त है।