मेजा बेकाबू ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रक को किया आग के हवाले, हुई झड़प, घटना का पूरा वीडियो देखें
मेजा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। घटना का पूरा वीडियो में देखें कैसे गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग लगाई।
यू पी के जी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में एक छात्रा ट्रक के पहिये के नीचे दबी हुई है। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मेजा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। छात्रा काशी प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज कठौली से पढ़कर घर लौट रही थी।