मेजा टिकुरी समहन में सड़क हादसा: ट्रक ने छात्राओं को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल
मेजा। प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग पर मेजा थाना क्षेत्र के टिकुरी समहन के पास मंगलवार को दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। एक बेकाबू ट्रक ने इंटर कॉलेज से घर लौट रही छात्राओं को रौंद दिया, जिसमें एक छात्रा रिद्धि (18) की मौत हो गई और चार अन्य छात्राएं घायल हो गईं।
यू पी के जी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में एक छात्रा ट्रक के पहिये के नीचे दबी हुई है। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मेजा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। छात्रा काशी प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज कठौली से पढ़कर घर लौट रही थी।
ग्राम वासियों ने मिलकर डंपर में आग लगा दिया...
मेजा में भीषण सड़क हादसे के तथ्य इस प्रकार हैं:
घटना स्थान- मेजा के समहन गांव के सामने, प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर।
पीड़ित- काशी प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज कठौली की छात्राएं है।
मृत्यु- 1 छात्रा की मौके पर मौत हो गई।
घायल: 3 छात्राएं घायल हैं।
ट्रक में फंसी छात्रा- 1 छात्रा डंपर के नीचे फंस गई।
ट्रक चालक- डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
मेजा पुलिस- मेजा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
ग्रामीणों का आक्रोश: नो एंट्री होने के बावजूद डंपर को मेजा रोड से पास करने के आरोप पर पुलिस से झड़प।