अयोध्या:
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुखअयोध्या
अयोध्या में शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के परसवां पेट्रोल पंप के समीप का है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर गांव निवासी दशरथ लाल तिवारी के (25) वर्षीय पुत्र भरत तिवारी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर पूरे निधान तिवारी गांव निवासी 25 वर्षीय भरत तिवारी अपनी बहन सोनी तिवारी का इलाज कराने अपनी मां गायत्री देवी के साथ अमानीगंज की ओर गए थे। वापस लौटकर परसावां पेट्रोल पंप के टाटा मैजिक से उतरकर अपनी बाइक लाने जा रहे थे। कभी अमानीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल यूपी 32 बी क्यू 7769 इतना जबरदस्त टक्कर मार कि युवक सड़क से दूर जाकर गिरा बुलेट चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल भरत तिवारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला का कहना है कि दुर्घटना करने वाली बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक युवक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही प्राथमिकि दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।