अयोध्या-
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या:
कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन की शहादत के बाद मनाए जाने वाले चेहल्लुम का जुलूस 26 अगस्त को निकला जाएगा। यह जुलूस प्रातः 8:00 बजे इमामबाड़ा जवाहर अली खां से निकलकर नाका स्थित मकबरा बहू बेगम हर साल की तरह जाएगा। यह एक शाही जुलूस है। लेकिन मकबरे के हालात को देखते हुए यह नहीं लगता कि मकबरे के इंचार्ज को इस बात की कोई भी चिंता भी है। चेहल्लुम के जुलूस को देखते हुए शिया समुदाय का आज एक प्रतिमंडल मकबरे का मुआयना करने गया और वहां पर अतिक्रमण और गंदगी के सिवा दूसरा कुछ नजर नहीं आया जिसको लेकर शिया समुदाय में काफी रोष है। शिया समुदाय जल्द ही जिला अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करेगा और मकबरा के इंचार्ज की शिकायत भी करेगा। आरोप है कि मकबरा इंचार्ज की शह पर ही वहां अवैध कब्जे व अतिक्रमण हैं।