हलधरमऊ विकास क्षेत्र की वमडेरा बनी सी सी टी वी से लैस पहली ग्रामपंचायत
बालपुर गोंडा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के ग्राम वमडेरा के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इस तरह से पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र के 9 चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत वमडेरा के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूरे ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाली वमडेरा हलधरमऊ विकास क्षेत्र की पहली ग्राम पंचायत बन चुकी है। प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार बड़कऊ तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत के 9 स्थलों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।
बालपुर से कटरा मार्ग, भट्टाचार्यपुरवा वाली रोड, अमृत सरोवर के पास, ननकऊ चौबे के घर के पास चौराहे पर,नदईपुरवा से मैजापुर मार्ग पर रामजी पाण्डेय के घर के निकट,वमडेरा चौराहे पर शुक्ला दुकान के पास,पूरेसंगम में अशीष मिश्रा पत्रकार के घर के पास,विरतिया गाँव के समीप, भट्टाचार्यपुरवा ग्राम पंचायत भवन व सार्वजनिक शौचालय के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण