पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया था ट्रेन का इंजन, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया था ट्रेन का इंजन, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 


कानपुर के भीमसेन और गोविंदुपरी स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी समेत तमाम वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक ने कहा कि पटरी पर रखी किसी भारी चीज से ट्रेन का इंजन टकराया है। उन्होंने कहा कि जांच टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के कारण की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल घटनास्थल से बसों के माध्यम से यात्रियों को कानपुर ले जाया गया। साथ ही मेमू ट्रेन से भी यात्रियों को कानपुर पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार देर रात ढाई बजे के आसपास कानपुर के गोविंदपुरी और भीमसेन के बीच गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 1641 यात्री सवार थे। रेलवे अफसरों का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित है। दुर्घटना के बाद वहां राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। उधर मौके पर रेलवे ने साबरमती के यात्रियों को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए मेमू ट्रेन एवं बसों का इंतजाम किया। 500 से ज्यादा यात्री कानपुर पहुंच जा चुके थे। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों के खाने पीने का प्रबंध रेलवे की ओर से किया गया। इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है।


वहीं दूसरी इस मामले में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर पोस्ट करके ट्रेन के किसी भारी चीज से टकराने की बात कही है। इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

प्रयागराज 0532-2408128
0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088

ये ट्रेनें की गई निरस्त

1. 01823/01824 (वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ)
2. 11109 (वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ जंक्शन)
3. 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
4. 01814/01813 (कानपुर-वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी)
5. 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
6. 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड)



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies