कानपुर के भीमसेन और गोविंदुपरी स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी समेत तमाम वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक ने कहा कि पटरी पर रखी किसी भारी चीज से ट्रेन का इंजन टकराया है। उन्होंने कहा कि जांच टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के कारण की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल घटनास्थल से बसों के माध्यम से यात्रियों को कानपुर ले जाया गया। साथ ही मेमू ट्रेन से भी यात्रियों को कानपुर पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार देर रात ढाई बजे के आसपास कानपुर के गोविंदपुरी और भीमसेन के बीच गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 1641 यात्री सवार थे। रेलवे अफसरों का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित है। दुर्घटना के बाद वहां राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। उधर मौके पर रेलवे ने साबरमती के यात्रियों को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए मेमू ट्रेन एवं बसों का इंतजाम किया। 500 से ज्यादा यात्री कानपुर पहुंच जा चुके थे। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों के खाने पीने का प्रबंध रेलवे की ओर से किया गया। इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है।
वहीं दूसरी इस मामले में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर पोस्ट करके ट्रेन के किसी भारी चीज से टकराने की बात कही है। इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है।