अयोध्या:-
पहले भी भदरसा मामले में गोसाईगंज विधायक अभय सिंह विधानसभा सहित प्रदेश व जिले के आला अधिकारियों से पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए आगे आए थे ।
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
खबर अयोध्या जनपद की महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हिया गांव की है । जहां पर एक दूसरे समुदाय के युवक सलमान ने 6 वर्षीय दलित बच्ची के साथ अपने घर में ले जाकर दुस्साहस पूर्ण कार्य करते हुए दुराचार जैसी निंदनीय घटना को अंजाम दिया था । मामले में महाराजगंज पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया । परंतु वह पुलिस जीप से कूद कर फरार हो गया । 8 घंटे बाद आरोपी सलमान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार भी कर लिया है । आरोपी के पांव में पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में किए गए फायर में गोली लग गई थी । वही मामले की जानकारी होते ही गोसाईगंज विधायक अभय सिंह का परिवार 6 वर्षीय दलित बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आगे आ गया है । बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सबसे पहले विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्स सिंह पीड़ित दलित परिवार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता भी किया । वही विधायक के पिता भगवान बक्स सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा जारी आदेश के चलते पुलिस की तत्काल की गई कार्यवाही से संतुष्ट नजर आए । तो वही हैवानियत पूर्ण जघन्य अपराध की उन्होंने निंदा किया है और बच्ची के पूरे परिवार को न्याय दिलाने के लिए परिवार सहित खड़े रहने का ऐलान भी किया है । विधायक के पिताजी सभी पार्टियों खास कर पीडीए के नेताओं से कहा है कि इस दलित बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सभी आगे आए । वहीं आरोपी के परिजनों द्वारा पीड़ित दलित बालिका को मंदबुद्धि कहे जाने पर विधायक के पिता भगवान बक्स सिंह ने कहा कि बच्ची अगर मंदबुद्धि होती तो आप बीती कैसे बताती । यह आरोप लगाना सरासर गलत है । बच्ची के साथ जघन्य घटना हुई है । इसकी निंदा हर व्यक्ति व समाज ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दलों को करनी चाहिए ।विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्स सिंह के साथ भारत वर्मा सहित लोग मौजूद रहे ।