लखनऊ हाइवे पर नकहा बसन्त में मैजापुर चीनी मिल व एम्स इन्टरनेशनल स्कूल की बस में भिड़ंत चालक समेत आधा दर्जन घायल
लखनऊ हाइवे पर नकहाबसन्त के पास मैजापुर चीनी मिल की बस संख्या UP22 T 5121 व एम्स इन्टरनेशनल स्कूल की बस संख्या UP43 T 5121 में आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमें चालक समेत आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये।
थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के पास लखनऊ हाइवे पर ग्राम नकहा बसंत के पास मैजापुर चीनी मिल की बस व एम्स इंटरनेशनल स्कूल की बस में टक्कर हो गई। इससे एम्स इंटरनेशनल की बस अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई। इसे देखकर बस ड्राइवर राम गोपाल बेहोश हो गया। बस में बैठे स्कूल के बच्चों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस के ब्रेक को दबा दिया। इससे बस रुक गयी बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई। इसमें जरौली निवासी लक्ष्य प्रताप सिंह को गंभीर घायल होने की सूचना है। दुर्घटना में बस चालक राम गोपाल को भी चोट आई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एम्स स्कूल की बस में लगभग 35 बच्चे व मैजापुर चीनी मिल के बस में 52 बच्चे सवार थे
बस दुर्घटना की सूचना पर डायल 112 और बालपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवाया। दोनों बसें गोंडा की ओर जा रही थी इसी बीच स्कूल बस अचानक यू टर्न पर मुड़ने लगी और मैजापुर चीनी मिल की बस से वह भिड़ गई। चौकी प्रभारी बालपुर आलोक कुमार राय ने बताया कि डिवाइडर पर चढ़ने के चलते बस का चक्का जाम हो गया। इसलिए जेसीबी मंगवाकर उसे खिंचवाना पड़ा।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण