महंगाई भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी संभावित, जुलाई के वेतन से मिलेगा लाभ
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

महंगाई भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी संभावित, जुलाई के वेतन से मिलेगा लाभ



 महंगाई भत्ता (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। इसका लाभ एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा। इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई महीने के वेतन से मिलेगा।वेतन तथा पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जुलाई 2023 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक 402.336 अंक था। अगस्त में 400.896, सितंबर में 396, अक्तूबर में 398.592, नवंबर में 400.608, दिसंबर में 399.744, जनवरी 2024 में 400.032, फरवरी में 400.896, मार्च में 400.032, अप्रैल में 401.472 तथा मई में सूचकांक 402.912 अंक रहा। यदि जून में भी सूचकांक 402.912 अंक रहा तो इन 12 महीनों के सूचकांक का औसत 400.536 अंक होगा।इस आधार पर निर्धारित फार्मूले के तहत जुलाई महीने से डीएम 53.22 फीसदी होगा। चूंकि, न्यूनतम पूर्णांक ही देय होता है। इस तरह से जुलाई महीने से 53 फीसदी डीए संभावित है। अभी 50 फीसदी डीए मिल रहा है। ऐसे में जुलाई से डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है।


हरिशंकर तिवारी का कहना है कि जून महीने के सूचकांक में सात या इससे अधिक अंक की कमी होती है तो दो फीसदी डीए में बढ़ोतरी होगी। इसी तरह से 25 अंकों की वृद्धि होती है तो डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी लेकिन एक महीने में सूचकांक में इतना अंतर आमतौर पर नहीं होता। ऐसे में डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies