रंगदारी मांगने के मामले में झूंसी में गत दिनों गिरफ्तार किए गए माफिया गणेश यादव यूपी सरकार की माफिया की लिस्ट में शामिल है। हवेलिया झूंसी निवासी गणेश यादव पर सरायइनायत और झूंसी सहित जिले के कई थानों में करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। जनवरी 2021 को पीडीए ने झूंसी के न्याय नगर गेट के सामने स्थित उसके तीन मंजिले मार्केट और हवेलिया स्थित आलीशीन मकान को ध्वस्त किया जा चुका है। रंगदारी मांगने के मामले पुलिस ने कसा शिकंजा
झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया की संगम विहार कालोनी में 31 दिसंबर 2023 को जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी मामले में वांछित चल रहे प्रदेश स्तरीय चिन्हित भू माफिया गणेश यादव को शनिवार की दोपहर झूंसी पुलिस ने जीटी रोड के किनारे स्थित एक चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया था। भू माफिया गणेश यादव के गिरफ्तार होने की खबर इलाके में फैली तो खलबली मच गई। पुलिस ने गिरफ्तारी के चंद मिनट बाद ही उसे जेल भी भेज दिया। वांछित चल रहा प्रदेश स्तरीय भू माफिया गणेश यादव झूंसी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ झूंसी और सरायइनायत थाने में दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

माफिया गणेश यादव। UPKG NEWS