चित्रकूट जाने के लिए निकले राजमिस्त्री को बाइक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। चित्रकूट जिले के मारकुंडी गांव निवासी रामबाबू (28) भाई श्यामदीन व भाभी सुनीता के साथ शहर कोतवाली के जमनीपुरा गांव में रहता था। पांच जुलाई को गांव जाने के लिए घर से निकला था। जमुनीपुरवा से लगे बाईपास पर पैदल वह बस स्टैंड के लिए जा रहा था। तभी पीछे से आई बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। वहां तैनात पुलिस ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। छोटे भाई रामकलेश ने बताया कि घर में पत्नी गेदियां और पुत्र व पुत्री हैं। पुलिस ने मोबाइल नंबर से उन्हें जानकारी दी। शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।