कानपुर में हत्या के प्रयास के मामले में जिस 25 हजार के इनामिया आरोपी को भाजपा कार्यकर्ता बता विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने छुड़ाने के लिए बुधवार ग्वालटोली थाने में हंगामा किया था, उसने लोकसभा चुनाव में कानपुर देहात के सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया था। उसकी फेसबुक आईडी में सपा प्रत्याशी का प्रचार करते फोटो भी मौजूद हैं। इतना ही नहीं शिवा ने चचेरे भाई की हत्या में आरएसएस के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस की विवेचना में इन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है। बता दें शिवा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बिठूर विधायक सांगा ने बुधवार को ग्वालटोली थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था। आरोप लगाया था कि चचेरे भाई की हत्या के मामले के आरोपियों से मिलीभगत कर वादी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने ग्वालटोली थाने के मंगलपुर बीट प्रभारी शीलेंद्र सिंह पर शिवा से मारपीट और पैसे मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपा गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शिवा का इतिहास खंगाला, तो पता चला कि शिवा ने सपा प्रत्याशी का प्रचार किया था। गंगा बैराज के किसी गांव में विकास कार्य नहीं कराए गए हैं