प्रयागराज करेली में पहलवान जूस कार्नर में आग लगने भारी नुकसान हुआ है। पुराने बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बबलू नाम के दुकानदार के फल की दुकान में आग लग गई। जिससे आसपास अफरा तफरी का माहौल मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो फायर टेंडर लगाकर आग पर काबू पाया, मगर दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन शार्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। दुकानदार बबलू ने बताया कि दुकान के अंदर भारी मात्रा में घरेलू सामान के अलावा फल के कार्टन और पेटियां थीं जो आग की भेंट चढ़ गए। दुकान में कुछ भी नहीं बचा है सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है।