दिवाकर सिंह
लखनऊ । डा0 राजेश्वर सिंह, भाजपा विधायक सरोजनी नगर ने समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए अपने अधिकृत X एकाउन्ट (ट्विटर हैण्डल) पर गत दिनों सरोजनी नगर क्षेत्र के बंथरा में मारपीट में हुई मौत पर, समाजवादी नेता अखिलेश यादव एवं उनकी पार्टी द्वारा की जा रही ओछी राजनीति को बन्द करने की नसीहत देते हुए लिखा कि,आज वो सुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं, ‘जिनकी सुशासन के Subject में Fees माफ़ थी’, ‘आप भूल गए होंगे पर यूपी की जनता नहीं भूली’, ‘जातिवाद,तुष्टिकरण की राजनीति की प्रश्रयदाता सपा है’...
‘दूषित मानसिकता का सरोजनीनगर में स्थान नहीं है’, आपकी सरकार ने रामभक्तों का सीना छलनी कर दिया था, कितनी माताओं की गोद सुनी हुई थी, जब सपा शासनकाल में पुलिस सुरक्षित नहीं थी, कुंडा में CO जियाउल हक की नृशंस हत्या हुई थी....
‘सपा ने तुष्टिकरण की राजनीति की सारी हदें पार की थी’, ‘योगी जी के सुशासन में अपराधियों की कोई जगह नहीं है’, ‘बंथरा में घटी दुखद घटना से पूरा सरोजनीनगर आहत है’...
‘लापरवाही के दोषी 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया’, ‘घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है’, ‘योगी जी के शासन में कोई अपराधी न बचा है न बचेगा’...