वाराणसी: घायल बदमाश को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार की तड़के कांशीराम आवास के पास हुई। बदमाशों के पास असलहा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ 3:30 बजे भोर में हुई। रिंग रोड पर स्थित अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास के पास दो बदमाश मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान पुलिस पर इन्होंने फायर झोंक दिया, जिससे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा पकड़ लिया गया। मौके से 315 बोर की पिस्तौल व कारतूस भी बरामद है।

