पति के साथ जा रही महिला से चेन स्नेचिंग, बैंक में चोरी का प्रयास; पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

पति के साथ जा रही महिला से चेन स्नेचिंग, बैंक में चोरी का प्रयास; पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज

 


वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र के नहवानीपुर गांव के पास दौलतिया मोड़ पर अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने वाराणसी से भदोही की तरफ जा रहे बाइक सवार दंपति की चेन नोच कर भदोही की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष शांडिल्य अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी ली। जैतपुरा थाना क्षेत्र के डिघिया निवासी ज्योति गुप्ता पत्नी कौशल कुमार बुधवार को दोपहर बाद अपने बाइक से भदोही के बरवा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जैसे ही दंपति नहानीपुर गांव के सामने दौलतिया मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से अपाचे पर सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन (11 ग्राम) नोच कर भदोही की तरफ भाग निकले।


दंपति ने दिलेरी दिखाते हुए कम से कम 1 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। वहीं घटना की जानकारी पीड़ित दंपति ने कपसेठी पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही कपसेठी पुलिस पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

वहीं घटना की सूचना लगते ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

बड़ा लालपुर बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में चोरी का प्रयास

Chain snatching from woman in varanasi attempt to rob bank Police scrutinised CCTV footage
चोरी की घटना के बाद पड़ताल करता बैंक कर्मी। 
शिवपुर थाना क्षेत्र के बड़ालालपुर स्थित नटिनिया दाई मंदिर के पास बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास किया गया। बाउंड्री वाल फांदकर चोर अंदर घुसे थे। खिड़की के छड़ काटे और शीशा तोड़कर बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे। कुछ न मिलने पर चोर भाग निकले। सुबह जब बैंक खुला तब जानकारी हुई। 

शाखा प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक के अंदर सुबह 9:00 बजे साफ-सफाई करने वाला जितेंद्र व सहायक प्रबंधक सुधीर आए तो देखा कि खिड़की का ग्रिल कटा हुआ है व शीशा फोड़कर चोर बैंक के अंदर प्रवेश किए थे, क्योंकि कुछ चेयर पर पैर के निशान पड़े थे व पेपर कई जगह गिरे पड़े थे।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक के कैमरे का तार भी हिल गया था। इस वजह से कैमरा काम नहीं कर रहा। पुलिस को लिखित सूचना दी गई है। मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस मुआयना कर चली गई। वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा होती रही कि चोरों को पुलिस का अब कोई डर नहीं रह गया है।

वहीं शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में हैं। बैंक का कैमरा एक तारीख से ही खराब था, जिस प्रकार से खिड़की की ग्रिल काटी गई थी। कहा कि उसमें नाबालिग बच्चे ही घुस सकते हैं। अगल-बगल लगे कैमरे के आधार पर जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies