दिवाकर सिंह
लखनऊ : के0 एन0 सिंह, सभासद खरिका प्रथम के सभासद को आज लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी में खाली पड़े छः सदस्यों में निर्विरोध चुने जाने पर श्री सिंह के समर्थकों में काफी उत्साह है, लोगों ने जहाँ खुशी का इजहार किया वहीं मिठाइयाँ वॉट कर जश्न मनाया ।
नगर निगम कार्यकारिणी के खाली पड़े छः पदों पर भाजपा के पाँच तथा सपा के एक सदस्य का निर्विरोध चुन लिया गया है, जबकि कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था ।
चुनाव को लेकर के भाजपा ने पांच तथा सपा ने एक प्रत्याशी का नाम तय किया था नगर निगम के कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में सेछह सदस्यों कोकार्यकारी सेलॉटरी डालकर 14 जून को रिटायर किया गया थाउन्हें पदों पर चुनाव हुआ जो 6 सदस्य रिटायर हुए थे ।उनमें भाजपा के पांच तथा सपा के एक सदस्य शामिल थेउसी हिसाब सेदोनों दल ने अपने -अपने सदस्यतय किए थे ताकि क्रॉस वोटिंग और चुनाव की नौबत ना आवे भाजपा के चुने गए सदस्यों में खरिका प्रथम वार्ड से के0 एन0 सिंह बाबू जगजीवन राम वार्ड से भृगुनाथ शुक्लाकुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड की गौरी सांवरियामोतीलाल नेहरू चंद्रभान गुप्त की वार्ड की चरन जीत गॉधी,बाजार काली जी चौक सेअनुराग मिश्रा अन्नू का नाम शामिल हैं । वहीं सपा कीअंबर गंज वार्ड की पार्षदसब एहसान को चुना गया है ।

