डा0 राजेश्वर सिंह, विधायक की मुख्य मंत्री से मुलाकात
दिवाकर सिंह
लखनऊ डा0 राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनी नगर ने योगी आदित्यनाथ, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश से स्नेहिल मुलाकात कर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए, क्षेत्र में लखनऊ विश्व विद्यालय की कृषि संकाय खोलने तथा क्षेत्र के चकौली में भूमि उपलब्धता की जानकारी देकर अंग्रेजी, एवं विदेशी भाषा की केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने पर निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराये जाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया ।
भारती के दैदीप्यमान नक्षत्र, राष्ट्रधर्म, राजधर्म एवं सनातन धर्म के शिखर पुरूष, उप्र के सशक्त, समर्थ, दूरदर्शी, जनप्रिय मुख्यमंत्री परम श्रद्धेय श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर उनका स्नेहाशीष और मार्गदर्शन प्राप्त किया!
स्नेहिल भेंट के दौरान माननीय मुख्यमत्री जी को सरोजनीनगर में संचालित विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
साथ ही श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ से ग्राम पंचायत पिपरसण्ड स्थित कृषि विभाग की भूमि को लखनऊ विश्वविद्यालय के कृषि संकाय की स्थापना हेतु उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया।
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकौली में अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय हेतु भूमि चिन्हित की गयी है, मा. मुख्यमंत्री से चिन्हित भूमि को विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने का आग्रह किया।
