पुलिस अधीक्षक अपने फैसले पर 12 घंटे भी कायम नहीं रह सके। 12 घंटे के अंदर पुनः सिद्धार्थ सिंह को एसओजी प्रभारी का चार्ज वापस दे दिया गया। लोकसभा चुनाव के बाद पटरी से उतर चुकी कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए एसपी ने पहली बार कई थानेदारों व चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने उर्मिला सिंह को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से प्रभारी निरीक्षक थाना कौशाम्बी, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम को प्रभारी एचटीयू से प्रभारी निरीक्षक मोहब्बतपुर पइंसा, एसओ कौशाम्बी नीलम राघव को एसओ महिला थाना बनाया गया। एसओ पिपरी बृजेश करवरिया का एसओजी प्रभारी पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर एसओ संदीपनघाट बना दिया गया है। एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को एसओ महेवाघाट किया स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें यथावत रखा गया है। इसी तरह एसओ मोहब्बतपुर. पइंसा जगदीश कुमार को एसओ चरवा, एसओ कड़ा धाम आशुतोष सिंह को एसओ पश्चिम शरीरा, एसओ पश्चिम शरीरा धीरेंद्र सिंह को एसओ कड़ा धाम, एसओ चरवा बलराम सिंह को एसओ पिपरी, एसओ संदीपन घाट भुवनेश चौबे को पुलिस लाइन भेजा गया है।
.jpg)