लखनऊ सरोजनीनगर दक्षिण मण्डल तृतीय के समर्पित एवं कर्मठ महामंत्री ललित रावत जी ने मा. विधायक डॉ. @RajeshwarS73 जी को अपने निकट संबंधी भोला शंकर की सड़क दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु के बारे में अवगत कराया!
पूरे परिवार का भरण-पोषण करने वाले एक लौते सदस्य हैबतमऊ मवैया, बगिया टोला निवासी भोला शंकर जी के आवास पहुँच मा. विधायक डॉ. @RajeshwarS73 जी ने परिजनों को संबल प्रदान करते हुए हर संभव सहायता हेतु आश्वस्त किया।
स्व. भोला शंकर जी की नन्ही सी बेटी की पढ़ाई- लिखाई अवरोधित न होने पाए तथा परिवार की तात्कालिक सहायता के लिए माननीय जी ने पूरे सरोजनीनगर परिवार की ओर से 2 लाख की सहयोग राशि प्रदान की साथ ही, भविष्य में हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
और विश्वास दिलाया की सरोजनीनगर के सभी परिवारजन हमेशा उनके साथ रहेंगे!!
