52 ओपेन जिम स्थापित,100 जिम स्थापित करना मेरा लक्ष्य - डा0 राजेश्वर सिंह
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

52 ओपेन जिम स्थापित,100 जिम स्थापित करना मेरा लक्ष्य - डा0 राजेश्वर सिंह


दिवाकर सिंह

लखनऊ। नागरिकों का उत्तम स्वास्थ्य किसी भी राष्ट्र की अमूल्य निधि होती है। दुर्भाग्यवश भारत तेजी से लाइफस्टाइल आधारित बीमारियों का घर बनता जा रहा है। देश में मोटापा दर तेजी से बढ़ा है, वर्ष 2016 में 9% मोटापा दर से बढ़कर वर्ष 2023 में भारत में मोटापा दर 20% हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 80% युवा और वरिष्ठ नागरिक उच्च तनाव जैसी बीमारियों से से पीड़ित हैं।

Gym की सुविधा पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे, डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुरू की ग्रामीण क्षेत्र में Open Air Gym स्थापित करने की नई पहल



नियमित व्यायाम मोटापा, तनाव जैसी अनेक समस्याओं को दूर रखने में सर्वाधिक लाभदायक है। इसी लक्ष्य के अनुरूप राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा लगातार Open Air Gym स्थापित किए जा रहे हैं। अभिनव, दूरदर्शी और प्रभावशाली विकास योजनाएं लागू कर जनकल्याण के नए आयाम स्थापित कर रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा लोगों को लाइफस्टाइल बीमारियों से बचाने और बेहतर स्वास्थ्य के हर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए अपनी विधानसभा क्षेत्र में 52 Open Air Gym स्थापित करवाए।

ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की Open Air Gym स्थापना की पहल, 6 गांवों में शुरू हुए नए Gym


शहरी क्षेत्र में 46 Open Air Gym स्थापित करवाने के बाद अब विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस अभिनव पहल को ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ाते हुए गढ़ी चुनौटी, हरौनी, नीवां, प्यारेपुर, बरकताबाद और हरदोईया लालनगर ग्रामसभा में 6 Open Air Gym जिम स्थापित करवाए हैं।

लोगों को Open Air Gym का उपयोग करते देख होती है खुशी, सरोजनीनगर में 100 Gym स्थापित करना मेरा लक्ष्य - डॉ. राजेश्वर सिंह


बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में Open Air Gym की स्थापना का डॉ. राजेश्वर सिंह का निर्णय बहुत ही विशेष है। ग्रामीण क्षेत्र आधुनिक संसाधनों का लाभ पाने में हमेशा पिछड़ जाते हैं, लेकिन विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी Open Air Gym स्थापित करने का अभूतपूर्व निर्णय लेकर सच्चे अर्थों में सर्वांगीण विकास का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं।

लाइफस्टाइल बीमारियों को दूर रखने का संकल्प लेकर डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 52 Open Air Gym



लोगों को Open Air Gym का उपयोग करते देख होती है खुशी, सरोजनीनगर में 100 Gym स्थापित करना मेरा लक्ष्य - डॉ. राजेश्वर सिंह

इस सम्बन्ध में डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है CSR फंड के माध्यम से क्षेत्र में 50 Open Air Gym की स्थापना का लक्ष्य पूर्ण हुआ, अबतक 52 Open Air Gym स्थापित कराए गए। हम धीरे धीरे 100 Open Air Gym के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। मुझे खुशी है कि लोग इनका उपयोग कर रहे हैं, Open Air Gym सामुदायिक भावना को भी मजबूत कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies