29 जून दानवीर भामाशाह जयन्ती को ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन
दिनांक 29 जून, 2024 दानवीर भामाशाह जयन्ती को ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के प्रेक्षागृह एवं प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्वान्ह में प्रदर्शनी लगायी जायेगी एवं अपरान्ह 04ः30 बजे से विभिन्न कार्यक्रम किए जायेंगे, जिसके क्रम में स्वारांजलि/संगीत/भामाशाह पर नृत्य नाटिका, नाटक, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी निबन्ध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भामाशाह पुरस्कार दिए जाने सम्बंधी चयन एवं कार्यवाही एवं लाइव प्रसारण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने राज्यकर विभाग को नोडल अधिकारी एवं पाण्डुलिपि अधिकारी (संस्कृति विभाग) को सहायक नोडल अधिकारी नामित करते हुए अन्य विभागों के अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए है। उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है।

