इंटरमीडिएट परीक्षा मे जनपद के टॉप टेन मे स्थान पाने वाले छात्रों क़ो विद्यालय प्रबंधक ने किया सम्मानित
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

इंटरमीडिएट परीक्षा मे जनपद के टॉप टेन मे स्थान पाने वाले छात्रों क़ो विद्यालय प्रबंधक ने किया सम्मानित




मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

आचार्य नरेन्द्र देव विद्यालय परिवार से जुड़े शिक्षक़ो के मेहनत का परिणाम हैं कि इस बार यूपी बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम मे विद्यालय की छात्रा अंजली पटेल ने जिले मे 10वा रैंक हासिल किया हैं!आज जो प्रसस्ती पत्र वितरण कार्यक्रम हो रहा हैं उसमे छात्राओ की संख्या अधिक हैं!ये चिंता का विषय हैं कि 14 प्रसस्ती पत्र मे केवल 3 छात्र शामिल हैं!अगली साल जब कभी ऐसा प्रोग्राम हो तों विद्यालय के अध्यापक़ो की यह जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए की छात्र छात्राओ की भागीदारी बराबर हो !गुरुजनो के साथ हीं अभिभावक़ो क़ी भी यह जिम्मेदारी हैं कि छात्र छात्राओ क़ो जिस कार्य के लिए रूचि हो उसमे व्यवधान न उत्पन्न करे!अर्जुन ने अपनी शिक्षा गुरु द्रोण के सानिध्य मे पूर्ण की थी लेकिन एकलव्य ने गुरु द्रोण की चित्र रखकर अपनी दीक्षा पूर्ण की थी और अर्जुन के बराबर बिद्यार्जन किया था!लेकिन आज के इस दौर मे छात्र छात्राओ के लिए विद्यालय मे तों पूरी की पूरी गुरु द्रोणाचार्य की फ़ौज हैं!बीते दो दशक पूर्व पढ़ाई करने के लिए जब नेटवर्किंग का दौर नहीं था तों छात्राओ के लिए पढ़ाई मे कुछ क्या बहुत समस्या आती थी लेकिन अब नेटवर्किंग के इस दौर मे हर समस्या का समाधान आपको मोबाइल पर हीं मिल जायेगा!उक्त बाते बुधवार क़ो आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज मे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मे आये हुए छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिभावक़ो क़ो सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक अतुल सिंह ने कही!प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता व स्काउट टीचर संजय पांडे के संचालन मे संपन्न हुए कार्यक्रम की शुरुवात नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ0 विजय लक्ष्मी जायसवाल तथा प्रबंधक अतुल सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया!कार्यक्रम मे मौजूद छात्र छात्राओ क़ो सम्बोधित करते हुए चेयरमैन डॉ0 विजय लक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती!आज मुझे यह देखकर बडी हीं ख़ुशी अनुभूत हो रही हैं की आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मे जो प्रसस्ती पत्र बितरण का कार्यक्रम हो रहा हैं उसमें सबसे ज्यादा संख्या आधी आबादी की हैं! विद्यालय के शिक्षक़ो के मेहनत का हीं परिणाम हैं कि दिनों दिन यहाँ अध्ययनरत छात्र छात्राओ की संख्या मे इजाफा हो रहा हैं!कार्यक्रम के अंत में बिद्यालय परिवार द्वारा इंटरमीडिएट के आर्ट साइड के छात्र महेक क़ो 84.4%,अभय मिश्रक़ो 81.80%,प्रिया पटेल क़ो 81.40% तथा विज्ञान मे अंजली पटेल क़ो 94%, आँचल क़ो 90.67%, सोनी क़ो 90.20% एवं कामर्स मे ऋतूल उपाध्याय क़ो 71.4%, सूरज क़ो 60.2%, निधि क़ो 58.8% तथा हाईस्कूल के रंजना क़ो 92.17%,मानसी क़ो 92.17%, सुभासनी सिंह, आस्वी पटेल व पूर्णियाँ पटेल क़ो 90.67% अंक लाने पर माला पहनाकर मुँह मीठा कराते हुए प्रसस्ती पत्र प्रदान किया गया!इस अवसर पर विद्यालय के शिशक तेज प्रताप सिंह,त्रिभुवन पांडे,धर्मेंद्र सिंह, इन्द्रमनि पांडे,राधेश्याम यादव, संतोष कुमार दूबे, रवि प्रकाश वर्मा, विनीत कुमार जायसवाल, आलोक सिंह, पूर्व सभासद कनैहया लाल त्रिपाठी, सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार जायसवाल,जीतेन्द्र तिवारी, रमेश त्रिपाठी, काली चरण गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies