सपा के छोटेलाल 5वीं पास तो BJP के डॉ. महेंद्रनाथ PhD, ऐसी है उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

सपा के छोटेलाल 5वीं पास तो BJP के डॉ. महेंद्रनाथ PhD, ऐसी है उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन

 


पूर्वांचल के 10 जिलों की 13 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर छठे चरण में शनिवार को वोट पड़ रहे हैं। शेष आठ सीटों पर अंतिम यानी सातवें चरण में एक जून को चुनाव होगा। सिवासी मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो सबसे ज्यादा पढ़-लिखे प्रत्याशी भाजपा के चंदौली के उम्मीदवार डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय हैं। इनके पास पीएचडी के साथ ही पांच डिग्री है। वहीं, इसके उलट सपा के छोटेलाल खरवार महज पांचवीं पास हैं। जबकि सपा के टिकट पर मिर्जापुर से मैदान में रमेश चंद बिंद नौवीं पास हैं। चंदौली से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से वर्ष 1976 से 1987 तक बीए, एमए, पीएचडी, बीजे और एमजे की डिग्री हासिल की है। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे छोटेलाल खरवार ने चंदौली जिले की चकिया क्षेत्र के मंगरही स्थित प्राइमरी पाठशाला से कक्षा पांच तक की शिक्षा हासिल की है।

इसी तरह मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे रमेश चंद विंद ने मिर्जापुर के चंदईपुर स्थित अन्नदा चरण बनर्जी आदर्श शिक्षा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल से कक्षा नौ तक की पढ़ाई की है।

बात सभी 13 लोकसभा सीटों के प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की जाए तो सलेमपुर से भाजपा के इंटरमीडिएट पास रवींद्र कुशवाहा के अलावा एनडीए के शेष अन्य 12 प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक स्तर की है। इनमें भदोही से भाजपा के डॉ. विनोद कुमार बिंद एमबीबीएस और एमएस की डिग्री है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies