इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के मेजा विधानसभा के उमापुर कला गांव के मतदान केंद्र पर मात्र एक वोट पड़ा है। यहां के ग्रामीणों ने ओवरब्रिज की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था। भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित तमाम अधिकारियों के मान मनौवल के बावजूद ग्रामीण मतदान के लिए राजी नहीं हुई। सीडीओ यहां पर कई घंटे तक मौजूद रहे। शाम छह बजे मतदान का समय खत्म होने के बाद सीडीओ ने बताया कि यहां पर सिर्फ एक वोट पड़ा है। उमापुर कला मतदान केंद्र के बूथ संख्या 176 पर कुल 989 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें गांव के लोगों ने ओवरब्रिज की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था। बूथ पर किसी भी पार्टी का कोई एजेंट भी नहीं था। सीडीओ साढ़े तीन घंटे तक गांव में रहे और लगातार ग्रामीणों से आग्रह करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। लिखित आश्वासन के बाद ही मतदान पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जिलाधिकारी मौके पर आएं और लिखित आश्वासन दें।
भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने ग्रामीणों की समस्या पर सहमति जताई और उनकी मांगों को जायज बताया। उन्होंने मतदान की अपील भी की, लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। सुबह से ही अधिकारी मनाने में जुटे रहे लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं हुए। इस बूथ पर मात्र एक वोट पड़ा है।