मिट्टी का फर्ज निभाने को, भारत का मान बढ़ाने को, मैं कमल खिलाने आया हूं, मैं कमल खिलाने आया हूँ - डा0 राजेश्वर सिंह
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

मिट्टी का फर्ज निभाने को, भारत का मान बढ़ाने को, मैं कमल खिलाने आया हूं, मैं कमल खिलाने आया हूँ - डा0 राजेश्वर सिंह

 


दिवाकर सिंह

लखनऊ     कौशल किशोर, भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल गंज संसदीय क्षेत्र को विजय श्री दिलाने के इरादे को लेकर डा0 राजेश्वर सिंह ने क्षेत्रीय जनता सरोजनी नगर के मतदाताओं के अपार प्रेम एवं ऐतिहासिक जीत दिलाने को ठान लिया है। इसी क्रम में विजय संकल्प मात्रा के आज दूसरे दिन जनता का जनसैलाब जो अपार भीड़ के रूप में उमड़ पड़ी है।



      क्षेत्रीय जनता का अपार प्रेम एवं अपने तथा भाजपा पार्टी के प्रति समर्पित एवं सांसद प्रत्याशी कौशल किशोर के पक्ष में मतदान कर सरोजनी नगर क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत के लिए विधायक सरोजनी नगर डा0 राजेश्वर सिंह द्वारा चलाये गये संकल्प यात्रा के दूसरे दिन जन समर्थन एवं प्रेम से प्रफुल्लित डा0 राजेश्वर सिंह ने कहा कि



 मिट्टी का फर्ज निभाने को, भारत का मान बढ़ाने को !

मैं कमल खिलाने आया हूँ, मैं कमल खिलाने आया हूँ ॥


सरोजनीनगर संकल्प पदयात्रा के आपके समर्थन और उत्साहवर्धन के लिए श्री संजय सिंह बाहुबली जी, श्री पिंटू शुक्ला जी, श्री प्रिओम सिंह जी और कुरौनी शक्ति केंद्र संयोजक श्नी नवनीत शर्मा व मेमौरा शक्ति केंद्र संयोजक श्री शिव सागर सिंह जी और आप सभी की टीम का ह्रदय से आभार !




ये स्नेह अमूल्य है, ये समर्थन अभूतपूर्व है !!


#AbkiBaar400Paar

#PhirEkBaarModiSarkar

#SarojiniNagarSankalpPadyatra

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies