डा0 राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनी नगर
दिवाकर सिंह
लखनऊ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत डा0 राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनी नगर द्वारा जन संकल्प पदयात्रा में सरोजनी नगर की जनता का अतुलनीय जन सहयोग, सरोजनी नगर की जनता डा0 राजेश्वर सिंह के आह्वान पर सड़क पर उमड़ पड़ी है । और जनता का ऐसा स्नेह एवं प्रेम भावना ने यह साबित कर दिया कि सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर को ऐतिहासिक जीत दिला कर सरोजनी नगर की जनता / मतदाता नया इतिहास लिखने को आतुर हो, डा0 राजेश्वर सिंह, लोक प्रिय विधायक युवा हृदय सम्राट, हर दिल अज़ीज़ के साथ नया इतिहास लिखने को आतुर है।
सरोजनी नगर की महिला शक्ति ने ललकारा है, कौशल किशोर को ऐतिहासिक विजय दिलाना है।
इसी क्रम में,सरोजनीनगर भाजपा परिवार के सजग सिपाही, कर्मठ मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्या , शिव शंकर विश्वकर्मा , के. के. श्रीवास्तव और ऊर्जावान भाजपा पदाधिकारियों का 'सरोजनीनगर संकल्प पदयात्रा' में स्वागत एवं अभिनन्दन है !
युवा शक्ति ने ठाना है, राजेश्वर भइया के नेतृत्व में नया इतिहास बनाना है।
#AbkiBaar400Paar
#PhirEkBaarModiSarkar