लखनऊ ।आज सौभाग्यम ग्रुप हाउसिंग (८०० फ़्लैट्स )वृंदावन योजना शहीदपथ सेक्टर ११ रायबरेली रोड लखनऊ में वहाँ के RWA अध्यक्ष श्रीमान विवेक राठौर जी , महासचिव
श्रीमान विवेक ओझा जी से भेंट कर एलडेको सौभाग्यम में बड़ी मीटिंग के लिए समय लिया और उपस्थिति नागरिकों को चुनाव में भारी मतों से बीजेपी प्रत्याशी श्रीमान कौशल किशोर जी , मा. सांसद केंद्रीय मंत्री भारत सरकार को जिताने की अपील कर पुन मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये अपील की ।
इस समय श्री विवेक राठौर अध्यक्ष RWA एलडेको सौभाग्यम के साथ श्री संजय सिंह , श्री प्रभाकर पांडेय , श्री अभय प्रताप सिंह , श्री लकी मौर्य ,श्री जय जीत सिंह ,श्री राहुल वर्मा ,श्री प्रवीण मिश्रा , श्री शौर्य प्रताप सिंह उपस्थिति रहे ।
इ. अमर पाल सिंह राठौड़ ,
कार्यालय और अपार्टमेंट प्रभारी
बीजेपी सरोजिनी नगर लखनऊ