ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा बकाया विनियमन शुल्क बिना जमा किये ही चला रहे भट्ठा स्वामियों को जारी की गई नोटिस
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा बकाया विनियमन शुल्क बिना जमा किये ही चला रहे भट्ठा स्वामियों को जारी की गई नोटिस


 गोण्डा: मौके पर पथाई की गयी लगभग 80,000 कच्ची ईंटों पर जे०सी०बी० व ट्रैक्टर चलवाकर किया गया नष्ट


           जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जनपद के खनन विभाग, राजस्व विभाग व थाना तरबगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बेलसर तरबगंज मार्ग पर ग्राम ढोढेपुर तह० तरबगंज में स्थित ईट भट्ठा मे० अनुपम बिक फील्ड, प्रो० श्री विजयपाल शुक्ल पुत्र श्री राम सजिल शुक्ल नि० ग्राम परसदा, तह० तरबगंज, गोण्डा, मे० अमन बिक फील्ड प्रो० श्री कृपाशंकर तिवारी पुत्र श्री प्रेमनाथ तिवारी नि० ग्राम चौबे पुरवा ढोढेपुर, तह० तरबगंज, गोण्डा के प्रतिनिधि आनन्द पाल शुक्ल पुत्र रामसजिल शुक्ल नि० ग्राम परसदा, तह० तरबगंज, गोण्डा द्वारा वर्तमान में भट्ठे का संचालन किया जा रहा है, का निरीक्षण किया गया। कार्यालय अभिलेखानुसार इस दोनों ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा बकाया विनियमन शुल्क जमा नहीं किया गया है, ईट भट्ठा सत्र-2023-24 हेतु निर्गत शासनादेश के अनुसार ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा विनियमन शुल्क अग्रिम रूप से जमा कराये जाने के उपरान्त ही ईंट भट्ठों का संचालन किये जाने का प्राविधान है।   

         मौके पर ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा काफी मात्रा में ईंट मिट्टी का भण्डारण करके ईंटों की पथाई की जा रही है, तथा मौके पर चिमनी से धुंआ निकल रहा है, जिससे स्पष्ट है कि ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा शासनादेश में उल्लिखित प्राविधानों, उ०प्र० उपखनिज परिहार नियमावली-2021 के नियम-3, 58, 72 व खान एंव खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21 का उल्लंघन एंव राजस्व की चोरी किया जा रहा है। 


          मौके पर पथाई की गयी लगभग 80,000 कच्ची ईंटों पर जे०सी०बी० व ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कर दिया गया। मौके पर उपस्थित ईट भट्ठा स्वामियों को नोटिस तामिल कराया गया।

गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies